कीर्ति सुरेश की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, चौथी में मेहंदी का डिजाइन कर देगा खुश
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने दिसंबर 2024 में शादी की और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को गुड न्यूज दी.
-
कीर्ति और उनके पति एंटनी थट्टिल ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय समारोह के बाद ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी.
-
इसके बाद से फैंस के साथ वह अपनी शादी के समारोहों की तस्वीरें शेयर करती नजर आ रही हैं.
-
गुरुवार को कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक खुशमिजाज दुल्हन की तरह दिख रही थीं.
-
पिंक और पर्पल लुक के रंगीन इंडियन आउटफिट के साथ उन्होंने झुमके पर 'मनमगल' लिखा था, जिसका इस्तेमाल तमिल में दुल्हन के लिए किया जाता है.
-
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में खुद को "तमीज़ पोन्नू (तमिल लड़की)" बताया.
-
आगे उन्होंने यह भी लिखा, "तमीज मरुदानी बॉलीवुड किट्सच से मिलती है."
Advertisement
Advertisement