कैटरीना कैफ और मौनी रॉय ने की मां दुर्गा की पूजा
दुर्गा पूजा में आम लोगों की तरह बॉलीवुड की मशुहर हस्तियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. कैटरीना कैफ भी माता रानी के पंडाल में पहुंचीं.
-
कैटरीना यहां पिंक साड़ी में नजर आईं वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के साथ पंडाल में कैटरीना. -
कैटरीना के साथ फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे. -
अयान के साथ मौनी रॉय भी पंडाल में पहुंचीं. -
उन्होंने यहां जमकर डांस भी किया. -
काजोल अपने चाचा देब मुखर्जी के साथ. -
किरण राव और उनके बेटे आजाद के साथ अयान. -
किरण राव देब मुखर्जी से आशीर्वाद लेती हुईं. -
वरुण धवन और आयन मुखर्जी लाल रंग के कुर्ते में बेहद शानदार लग रहे थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement