कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस ने उतारे पेरेंट-चाइल्ड कॉम्बो
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपनी लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन खास बात यह है कि 218 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पिता और बेटों के 5 जोड़े भी शामिल हैं.
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने अपनी पुरानी सीट वरुणा को अपने बेटे यतींद्र के लिए रखते हुए खुद चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यतींद्र पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
-
पेशे से डॉक्टर यतींद्र इन चुनावों में अपने पिता के साथ सोशल मीडिया कैंपेनिंग में बिजी हैं.
-
कर्नाटक के गृह मंत्री और 6 बार विधायक रह चुके रामलिंगा रेड्डी की बेटी का नाम भी इस बार उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
-
सौम्या रेड्डी को पहली बार साउथ बैंगलोर के जयानगर से टिकट दिया गया है. वह एक सोशल वर्कर के तौर पर काम करती हैं, विशेष तौर पर एनिमल वेलफेयर पर.
-
कानून मंत्री टीबी जयचंद्र भी अपने परिवार से अकेले प्रत्याशी नहीं होंगे.
-
कानून मंत्री के बेटे संतोष पहली बार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे.
-
पूर्व मंत्री शमनूर शिवशंकरप्पा दावणगेरे दक्षिण से उम्मीदवार हैं.
-
शमनूर शिवशंकरप्पा के बेटे और वर्तमान सरकार में मंत्री एसएस मल्लिकार्जुन दावणगेरे उत्तर से चुनाव लड़ेंगे.
-
रियल एस्टेट करोड़पति और आवास मंत्री एम कृष्णप्पा बैंगलोर के विधाना सौदा से उम्मीदवारी कर रहे हैं.
-
एम कृष्णप्पा के बेटे प्रिय कृष्णा भी बैंगलोर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. प्रिय कृष्णा परिवार के रियल एस्टेट बिजनेस को देखते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement