बेटे तैमूर के साथ डेट पर निकलीं एक्ट्रेस करीना कपूर, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            वैसे तो बॉलीवुड में डेटिंग की खबरें आम हैं, लेकिन इस बार जो खबर आई है वह थोड़ी अलग और खास है.
- 
                                               
 
                                                     अभिनेत्री करीना कपूर खान मंगलवार की शाम को अपने पांच महीने के बेटे तैमूर के साथ आउटिंग के लिए निकलीं. - 
                                               
 
                                                     बेटे तैमूर के साथ करीना की ये दूसरी डेट है. इससे पहले दोनों को मार्च में देखा गया था. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान करीना कैजुअल लुक में नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     ये हैं क्यूट तैमूर अली खान. - 
                                               
 
                                                     तैमूर का जन्म पिछले साल दिसंबर में हुआ था. करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी और यह दोनों कई फिल्मों जैसे, 'ओमकारा', 'एजेंट विनोद', 'टशन' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके 
Advertisement
                                                            Advertisement