Kaalakaandi की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सैफ-करीना
सैफ अली खान स्टारर 'कालाकंडी' 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. मंगलवार रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गईं, जिसमें कई सेलेब्स मौजूद रहे.
-
'कालाकांडी' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर करीना कपूर मौजूद रहीं. दोनों मैचिंग आउटफिट में नजर आए. -
हाल ही में सैफ और करीना स्विट्ज़रलैंड से नया साल मनाकर लौटे हैं. -
सैफ-करीना के साथ सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी थिएटर के बाहर स्पॉट हुए. -
करीना यहां कैजुअल लुक में नजर आईं. -
सैफ अली खान यहां अपने कैरेक्टर में डूबे दिखे. -
'कालाकांड़ी' एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने भी फिल्म देखी. -
शोभिता धूलिपाला भी मौके पर देखी गईं. -
अभिनेता दीपक दोबरियाल भी थिएटर के बाहर नजर आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement