अपने जुड़वा बच्‍चों को घर लाए करण जौहर

बुधवार को करण जौहर अपने दोनों बच्‍चों को घर लेकर आ गए. करण हाल ही में सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं. करण के यह दोनों बच्‍चे 7 फरवरी को पैदा हुए थे.

  • करण अपने दोनों बच्‍चों यश और रूही को लेकर घर आए हैं. यह दोनों मुंबई के सूर्या अस्‍पताल में थे.
    करण अपने दोनों बच्‍चों यश और रूही को लेकर घर आए हैं. यह दोनों मुंबई के सूर्या अस्‍पताल में थे.
  • Advertisement
  • करण ने अपने बच्‍चों के नाम अपने पिता यश जौहर और मां हीरू जौहर के नाम पर रखा है.
    करण ने अपने बच्‍चों के नाम अपने पिता यश जौहर और मां हीरू जौहर के नाम पर रखा है.
  • 4 मार्च को करण ने यह खबर सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों से साझा की थी.
    4 मार्च को करण ने यह खबर सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों से साझा की थी.
  • करण अस्‍पताल से अपने बच्‍चों को गोद में बाहर लेकर जाते दिखे.
    करण अस्‍पताल से अपने बच्‍चों को गोद में बाहर लेकर जाते दिखे.
  • Advertisement