अपने जुड़वा बच्चों को घर लाए करण जौहर
बुधवार को करण जौहर अपने दोनों बच्चों को घर लेकर आ गए. करण हाल ही में सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं. करण के यह दोनों बच्चे 7 फरवरी को पैदा हुए थे.
-
करण अपने दोनों बच्चों यश और रूही को लेकर घर आए हैं. यह दोनों मुंबई के सूर्या अस्पताल में थे.
-
करण ने अपने बच्चों के नाम अपने पिता यश जौहर और मां हीरू जौहर के नाम पर रखा है.
-
4 मार्च को करण ने यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से साझा की थी.
-
करण अस्पताल से अपने बच्चों को गोद में बाहर लेकर जाते दिखे.
Advertisement
Advertisement