कंगना रनोट ने देखी PadMan, ये सेलेब्स भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. सोमवार रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, इसमें कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स शामिल हुए.
- 
                                               
 
                                                     कंगना रनोट ने सोमवार शाम PadMan की स्क्रीनिंग अटेंड की. इस दौरान एक्ट्रेस मीडिया के कैमरों के लिए स्माइल देती नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     'पद्मावत' का विरोध कर इन दिनों चर्चाओं में आईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी 'पैडमैन' देखी. - 
                                               
 
                                                     'पैडमैन' के डायरेक्टर आर बाल्की करीबियों के साथ पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी मौके पर पत्नी अश्विनी अय्यर के साथ मौजूद रहे. - 
                                               
 
                                                     डायरेक्टर होमी अदजानिया थिएटर से बाहर निकलते नजर आए. - 
                                               
 
                                                     निर्देशक शूजीत सरकार भी स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुए. - 
                                               
 
                                                     सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने 'पैडमैन' देखी. - 
                                               
 
                                                     अनु मलिक भी अक्षय कुमार की फिल्म देखने पहुंचे. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement