'रंगून' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान इस अंदाज में दिखीं कंगना रनौत
अपनी आगामी फिल्म 'रंगून' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत काले रंग का स्ट्राइप्ड सूट पहनकर पहुंचीं. 21 फरवरी के फिल्म निर्देशकों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.
-
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी 'रंगून' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है. -
स्क्रीनिंग के लिए निर्देशक विशाल भारद्वाज भी पहुंचे. हालांकि इस दौरान कंगना के को-स्टार्स शाहिद कपूर और सैफ अली खान गायब रहे. -
कुछ देर के लिए मिस जूलिया के चरित्र में घुस गई थीं कंगना. -
स्क्रीनिंग पर बढ़ी दाढ़ी के साथ पहुंचे रणदीप हूडा. -
फिल्मकार जोड़ी आर बाल्की और गौरी शिंदे स्क्रीनिंग पर पहुंचे. -
निर्देशक साजिद नाडियादवाला की पत्नि वारदा बेटे के साथ पहुंचीं. -
फोटो के लिए मुस्कुराते दिखे कंगना की 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल. -
'तनु वेड्स मनु' सीरीज के निर्देश आनंद एल राय भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. -
पत्नी पीएस भारती के साथ पहुंचे राकेश ओमप्रकाश मेहरा. -
गीतकार प्रसून जोशी भी 'रंगून' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement