दीवाली मनाने फैमली के पास मुंबई पहुंची कंगना, करीना, दीपिका
दीवाली फेस्टिवल का जश्न शुरू हो चुका है और हर कोई यह त्योहार अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. ऐसे में बॉलीवुड के भी कई सिलेब्स मुंबई वापिस आए गए हैं.
-
फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में लगी कंगना दीवाली परिवार के साथ मनाने के लिए मनाली रवाना हो गई हैं.
-
वहीं 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण यहां खूबसूरत अंदाज में दिखीं.
-
करीना, 'वीरे दी वेडिंग' का दिल्ली शेड्यूल खत्म कर मुंबई वापिस लौट आई हैं.
-
मम्मी को ऐयरपोर्ट पर लेने उनका नन्हा नवाब तैमूर भी पहुंचा.
-
'वीरे दी वेडिंग' का दिल्ली शेड्यूल खत्म कर वापिस लौटी सोनम और रिया भी.
-
जैकलीन फर्नांडीज यहां स्टाइलिश लुक में दिखीं.
Advertisement
Advertisement