शिकागो में फुरसत के पल बिता रहे कमल हासन, शेयर की तस्वीरें इटरनेट पर वायरल
कमल हासन फिलहाल शिकागो में फुरसत के पल बिता रहे हैं. सुपरस्टार कड़ाके की ठंड का आनंद उठा रहे हैं और तस्वीरों के जरिए उन्होंने इसकी तस्दीक भी की है.
-
कमल ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के पीछे बड़ी-बड़ी इमारतें दिखाई दे रही हैं और साथ में कमल का लुक भी शानदार लग रहा है. एक तस्वीर में एक्टर एक पुल पर खड़े होकर पोज देते हुए नजर आए हैं.
-
कमल ने फोटो का कैप्शन दिया, 'शिकागो में भी ठंड है!'
-
एक्टर के पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. हालांकि, कमल हसन ने यह नहीं बताया कि वह शिकागो में क्यों हैं?
-
कमल जल्द ही निर्माता मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे. उन्होंने नवंबर में एक लंबा नोट लिख इसकी जानकारी दी थी। जिसमें प्रशंसकों से खास गुजारिश भी की थी.
-
एक्स पोस्ट में हासन ने "उलगानायगन" सहित उन्हें प्राप्त कई तरह के उपनामों के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया था.
-
हालांकि, उन्होंने अपने फैंस से विनम्रतापूर्वक इस तरह के कोई भी उपनाम स्वीकार करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह खुद को सिनेमा के आजीवन छात्र के रूप में देखते हैं.
Advertisement
Advertisement