SIIMA Awards 2022 में शामिल हुए कमल हासन, रणवीर सिंह, अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार्स, देखें तस्वीरें
SIIMA Awards 2022: अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा और दिवंगत पुनीत राजकुमार समेत कई सेलेब्स ने जीते अवार्ड्स. अवार्ड नाईट में नज़र आया इन स्टार्स का शानदार लुक.
-
SIIMA Awards 2022 में ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में दिखा कमल हासन का कूल लुक. -
रणवीर सिंह भी ऑल व्हाइट आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे. -
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ब्लैक फॉर्मल आउटफिट में स्टाइलिश लुक दे रहे थे. -
इस दौरान यश और उनकी वाइफ राधिका पंडित कैमरा को पोज देते नज़र आए, वह एक दूसरे के साथ परफेक्ट कपल लग रहे थे. -
पूजा हेगड़े पिंक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
अवार्ड नाईट में विजय देवरकोंडा का स्टाइलिश अंदाज़ नज़र आया, ब्लैक फॉर्मल आउटफिट और सनग्लासेस के साथ, हमेशा की तरह वह काफी गुड लुकिंग लग रहे थे. -
रिया चक्रवर्ती भी कैमरा को पोज देती नज़र आईं, वह साड़ी में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. -
वहीं कमल हासन, रणवीर सिंह और यश स्टेज पर हंसी-ठिठोली करते नज़र आए. -
रणवीर सिंह और यश को स्टेज पर एक साथ देखा गया. -
शालिनी पांडे का बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस लुक. -
प्रज्ञा जायसवाल कैमरा को पोज देते हुए. -
अरमान मलिक अपनी ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए, उन्होंने बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवार्ड जीता. -
स्टार नाईट में अनन्य नगाला भी कैमरा को पोज देती नज़र आईं, वह ऑल ब्लैक साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही थीं. -
सुधीर बाबू अपने स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement