नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता कादर खान, कनाडा में हुआ निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान लंबे समय से बीमार थे. उनका निधन कनाडा के एक अस्पताल में हुआ है. इससे पहले उनके बेटे सरफराज ने उनके निधन की खबरों पर लगाम लगाया था और कहा था कि यह सब अफवाह है. लेकिन अब कादर के बेटे सरफराज खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

  • कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. वे इंडो-कैनेडियन मूल के थे.
    कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. वे इंडो-कैनेडियन मूल के थे.
  • Advertisement
  • कादर खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाया भी था. कादर खान को अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों के लिए पहचाना जाता था.
    कादर खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाया भी था. कादर खान को अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों के लिए पहचाना जाता था.
  • कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे हैं.
    कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे हैं.
  • कादर खान को फिल्‍म 'कुली', 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'हम', 'बोल राधा बोल', 'आंखें', 'राजा बाबू' और जुड़वा काफी पसंद किया था.
    कादर खान को फिल्‍म 'कुली', 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'हम', 'बोल राधा बोल', 'आंखें', 'राजा बाबू' और जुड़वा काफी पसंद किया था.
  • Advertisement
  • बिग बी अमिताभ बच्‍चन और कादर खान फिल्‍म 'मिस्‍टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'नसीब', 'परवरिश' जैसी तमाम फिल्‍मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.
    बिग बी अमिताभ बच्‍चन और कादर खान फिल्‍म 'मिस्‍टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'नसीब', 'परवरिश' जैसी तमाम फिल्‍मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.