बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद बुधवार को भी मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापठक जारी है. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस अपने अपने विधायकों को बचाने में जुटी हुई हैं.
-
कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए पार्टी के प्रमुख युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को जेपी नड्डा ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.
-
मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक गुरुग्राम के होटल में ठहरे हुए हैं.
-
मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक गुरुग्राम के होटल में जाते हुए.
-
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने कहा, ''कांग्रेस की सरकार रहेगी, कमलनाथ की सरकार रहेगी. 16 तारीख को देखिएगा जितने नंबर थे उतने ही रहेंगे. सब वापस आएंगे.
-
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोई भी सिंधिया जी के साथ जाने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा उन्हें बहकाया गया और बेंगलुरु लाया गया. उनमें से ज्यादात्तर भाजपा ज्वाइन करने के लिए तैयार नहीं है.
-
कर्नाटक: बेंगलुरु में जहां कांग्रेस के 19 विधायक रुके हुए हैं, उसके बाहर प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता.
-
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार: कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता. नेता आ सकते हैं, जा सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां जो भी विधायक हैं, वो अपनी सदस्यता नहीं खोना चाहते. मुझे भरोसा है कि वे समझेंगे और वापस जाकर सरकार को बचा लेंगे.
-
बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस वो पार्टी नहीं रही, जो पहले थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement