टी20 लीग: राजस्थान ने बैंगलोर को हराकर हासिल की पहली जीत

जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में बैंगलोर को सात विकेट से हराकर टी20 के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की है.

  • राहुल त्रिपाठी (नाबाद 34) ने राजस्‍थान को जीत दिलाई. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
    राहुल त्रिपाठी (नाबाद 34) ने राजस्‍थान को जीत दिलाई. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
  • Advertisement
  • जोस बटलर के अर्धशतक (59 रन, 43 गेंद, आठ चौके और एक छक्‍के) की मदद से राजस्‍थान ने लक्ष्‍य 19.5 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
    जोस बटलर के अर्धशतक (59 रन, 43 गेंद, आठ चौके और एक छक्‍के) की मदद से राजस्‍थान ने लक्ष्‍य 19.5 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
  • राजस्थान के लिए खासकर श्रेयस गोपाल ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
    राजस्थान के लिए खासकर श्रेयस गोपाल ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
  • पार्थिव पटेल के अर्धशतक (67 रन, 41 गेंद, नौ चौके और एक छक्‍के) के बावजूद बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4  विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
    पार्थिव पटेल के अर्धशतक (67 रन, 41 गेंद, नौ चौके और एक छक्‍के) के बावजूद बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
  • Advertisement
  • मार्कस स्टोइनिस 31 रन बनाकर नाबाद रहे और मोईन अली ने नौ गेंदों पर 18 रन की पारी खेली. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल
    मार्कस स्टोइनिस 31 रन बनाकर नाबाद रहे और मोईन अली ने नौ गेंदों पर 18 रन की पारी खेली. फोटो: बीसीसीआई/आईपीएल