पंजाबी बाग के ISKCON मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

आज पूरे देश में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. इसी कड़ी में पंजाबी बाग में भी जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली.

  • पंजाबी बाग में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. फोटो: गीता जोशी
    पंजाबी बाग में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. फोटो: गीता जोशी
  • Advertisement
  • इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ उमर पड़ी.फोटो: गीता जोशी
    इस दौरान लाखों भक्तों की भीड़ उमर पड़ी.फोटो: गीता जोशी
  • पिछले साल  जन्माष्टमी के उत्सव पर 3 लाख भक्तो ने दर्शन किये थे.फोटो: गीता जोशी
    पिछले साल जन्माष्टमी के उत्सव पर 3 लाख भक्तो ने दर्शन किये थे.फोटो: गीता जोशी
  • इस उत्सव के लिए 4 महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है.फोटो: गीता जोशी
    इस उत्सव के लिए 4 महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है.फोटो: गीता जोशी
  • Advertisement
  • भक्त सुबह 2 बजे से लाइन में दर्शन के लिए लगना शुरू हो जाते है. फोटो: गीता जोशी
    भक्त सुबह 2 बजे से लाइन में दर्शन के लिए लगना शुरू हो जाते है. फोटो: गीता जोशी
  • भक्त पूरे दिन निर्जला उपवास रखते है. अर्ध रात्रि में उपवास खोला जाता है. फोटो: गीता जोशी
    भक्त पूरे दिन निर्जला उपवास रखते है. अर्ध रात्रि में उपवास खोला जाता है. फोटो: गीता जोशी
  • कृष्‍ण जी को 501 विभिन्न प्रकार के व्‍यंजनों का भोग लगाया जाता है. फोटो: गीता जोशी
    कृष्‍ण जी को 501 विभिन्न प्रकार के व्‍यंजनों का भोग लगाया जाता है. फोटो: गीता जोशी
  • Advertisement
  • भगवान की नयी पोषक उनके दिव्य नाम के ऊपर आधारित है. फोटो: गीता जोशी
    भगवान की नयी पोषक उनके दिव्य नाम के ऊपर आधारित है. फोटो: गीता जोशी
  • इस पोषक को मुंबई के एक डिज़ाइनर द्वारा 2 महीने में तैयार किया गया है.फोटो: गीता जोशी
    इस पोषक को मुंबई के एक डिज़ाइनर द्वारा 2 महीने में तैयार किया गया है.फोटो: गीता जोशी
  • पूरा मंदिर राधा कृष्ण के प्रेम एवं कृष्ण के दिव्य नाम के ऊपर आधारित है. फोटो: गीता जोशी
    पूरा मंदिर राधा कृष्ण के प्रेम एवं कृष्ण के दिव्य नाम के ऊपर आधारित है. फोटो: गीता जोशी
  • Advertisement
  • सुरक्षा के लिए 200 सुरुक्षाकर्मी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फोटो: गीता जोशी
    सुरक्षा के लिए 200 सुरुक्षाकर्मी और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. फोटो: गीता जोशी
  • पूरे दिन हरे कृष्ण महामंत्र एवं कृष्ण भजन का कीर्तन किया जाता है. फोटो: गीता जोशी
    पूरे दिन हरे कृष्ण महामंत्र एवं कृष्ण भजन का कीर्तन किया जाता है. फोटो: गीता जोशी
  • इसके अतिरिक्त विभिन्न झांकियां लगाई गईं, जिनमें से वृन्दावन भाव पर आधिरित झांकियां प्रमुख रहीं. फोटो: गीता जोशी
    इसके अतिरिक्त विभिन्न झांकियां लगाई गईं, जिनमें से वृन्दावन भाव पर आधिरित झांकियां प्रमुख रहीं. फोटो: गीता जोशी
  • इस साल जन्माष्टमी पर 60 स्कूल से 5500 विधार्थी ISKCON पंजाबी बाग , एजुकेशनल टूर पर आये.फोटो: गीता जोशी
    इस साल जन्माष्टमी पर 60 स्कूल से 5500 विधार्थी ISKCON पंजाबी बाग , एजुकेशनल टूर पर आये.फोटो: गीता जोशी
  • जन्माष्टमी पर सभी भक्तों के चरण धुलाए जाते है और चन्दन लगाकर स्वागत किया जाता है. फोटो: गीता जोशी
    जन्माष्टमी पर सभी भक्तों के चरण धुलाए जाते है और चन्दन लगाकर स्वागत किया जाता है. फोटो: गीता जोशी
  • लोग अपने परिवारजनों के साथ, गोपाल जी का अभिषेक भी करते है. फोटो: गीता जोशी
    लोग अपने परिवारजनों के साथ, गोपाल जी का अभिषेक भी करते है. फोटो: गीता जोशी
  • इस उपलक्ष्य पर कृष्ण के जीवन और शिक्षा पर ऑनलाइन प्रतियोगिता भी रखी गई. फोटो: गीता जोशी
    इस उपलक्ष्य पर कृष्ण के जीवन और शिक्षा पर ऑनलाइन प्रतियोगिता भी रखी गई. फोटो: गीता जोशी