'धड़क' का प्रमोशन कर रहीं जाह्नवी कपूर का कूल अंदाज

अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहीं जाह्नवी के सुर्खियों में बने रहने की वजह प्रमोशन के दौरान उनका बेहद कूल और खूबसूरत दिखना है.

  • फिल्म धड़क के प्रमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया से रूबरू होतीं जाह्नवी कपूर. फोटो: संतोष नागवेकर
    फिल्म धड़क के प्रमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया से रूबरू होतीं जाह्नवी कपूर. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • जाह्नवी ने निकाशा की पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसका टॉप गले तक बंद था और सलवार धोती स्टाइल में थी. फोटो: संतोष नागवेकर
    जाह्नवी ने निकाशा की पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसका टॉप गले तक बंद था और सलवार धोती स्टाइल में थी. फोटो: संतोष नागवेकर
  • जाह्नवी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर
    जाह्नवी इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन के दौरान तस्वीर खिंचवाते अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर. फोटो: संतोष नागवेकर
    अपनी आने वाली फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन के दौरान तस्वीर खिंचवाते अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement