लैक्मे फैशन वीक: लगातार दूसरे दिन जैकलीन का जलवा, जेनेलिया के 'कमबैक' की भी चर्चा
                                        
                                        
                                            लैक्मे फैशन वीक 2016 में जैकलीन फर्नांडिज़ दो-दो डिजाइनर्स के लिए रैप पर उतरीं। राजेश प्रताप सिंह के बाद वह आशीष एन सोनी के कलेक्शन की शोस्टॉपर रहीं।
- 
                                                जैकलीन की इन अदाओं से नज़र फेर पाना नामुमकिन है। फोटो: वरिंदर चावला जैकलीन की इन अदाओं से नज़र फेर पाना नामुमकिन है। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                जून में दूसरे बच्चे की मां बनीं जेनेलिया डिसूज़ा ने भी रैंप पर 'कमबैक' किया। शांतनु और निखिल की डिजाइनर सूट में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। फोटो: वरिंदर चावला जून में दूसरे बच्चे की मां बनीं जेनेलिया डिसूज़ा ने भी रैंप पर 'कमबैक' किया। शांतनु और निखिल की डिजाइनर सूट में वह बेहद प्यारी लग रही हैं। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                कृति सेनन ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार के लिए रैंप वॉक किया। फोटो: वरिंदर चावला कृति सेनन ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार के लिए रैंप वॉक किया। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                इस गाउन में सादगी और सुंदरता का डेडली कॉम्बिनेशन लग रहीं हैं कृति। फोटो: वरिंदर चावला इस गाउन में सादगी और सुंदरता का डेडली कॉम्बिनेशन लग रहीं हैं कृति। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                मलायका अरोड़ा खान हर बार की तरह इस बार भी अपनी स्टाइल से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहीं। फोटो: वरिंदर चावला मलायका अरोड़ा खान हर बार की तरह इस बार भी अपनी स्टाइल से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहीं। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं वलुष्का डिसूज़ा शांतनु-निखिल की ऑफ शोल्डर गाउन में जंच रही हैं। फोटो: वरिंदर चावला फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं वलुष्का डिसूज़ा शांतनु-निखिल की ऑफ शोल्डर गाउन में जंच रही हैं। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                वीजे और एक्ट्रेस अनूषा डांडेकर ने फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल की डिजाइनर ड्रेस के लिए रैंप वॉक किया। फोटो: वरिंदर चावला वीजे और एक्ट्रेस अनूषा डांडेकर ने फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल की डिजाइनर ड्रेस के लिए रैंप वॉक किया। फोटो: वरिंदर चावला
- 
                                                शांतनु-निखिल द्वारा पुरुषों के लिए तैयार किए गए कलेक्शन के लिए रैंप पर उतरे रितेश देशमुख एक्सपेरिमेंटल लुक में नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला शांतनु-निखिल द्वारा पुरुषों के लिए तैयार किए गए कलेक्शन के लिए रैंप पर उतरे रितेश देशमुख एक्सपेरिमेंटल लुक में नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement