फैशन का जलवा: जैकलीन, मुग्धा और हाल ही में 'मम्मी' बनीं कैरल ने किया रैंप वॉक
                                        
                                        
                                            एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, मुग्धा गोडसे और कैरल ग्रेशियस ने मुंबई में लैक्में फैशन वीक में रैंप वॉक किया। इन सभी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से शो में चार चांद लगा दिए।
- 
                                                जैकलीन ने एक तरह से रैंप पर रूल किया। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला जैकलीन ने एक तरह से रैंप पर रूल किया। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला
- 
                                                ये है जैकलीन का शानदार पोज। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला ये है जैकलीन का शानदार पोज। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला
- 
                                                गौरंग शाह के शो में एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे शो स्टॉपर रही। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला गौरंग शाह के शो में एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे शो स्टॉपर रही। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला
- 
                                                मॉडल कैरल ग्रेशियस ने भी रैंप वॉक किया। आपको बता दें कि कैरल ने छह हफ्ते पहले ही अपने बेबी को जन्म दिया है। फोटो सौजन्यः एएफपी मॉडल कैरल ग्रेशियस ने भी रैंप वॉक किया। आपको बता दें कि कैरल ने छह हफ्ते पहले ही अपने बेबी को जन्म दिया है। फोटो सौजन्यः एएफपी
- 
                                                एथनिक वियर में कमाल की लग रही हैं मुग्धा। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला एथनिक वियर में कमाल की लग रही हैं मुग्धा। फोटो सौजन्यः वरिंदर चावला
Advertisement
                                                            Advertisement