बनारसी पान का मजा लेते शाहरुख और अनुष्का
'जब हैरी मेट सेजल' के लीड स्टार्स शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने सोमवार को फिल्म का प्रमोशन बनारस में किया.
-
बनारस पहुंचते ही शाहरुख खान ने अपनी टीम से बनारसी पान खाने के लिए कहा. शाहरुख ने सबसे पहले वहां का मशहूर बनारसी पान खाया और फिर बनारस में स्थित अशोका इंस्टीट्यूट जाकर अपनी फिल्म का प्रचार किया.
-
शाहरुख ने खुद पान खाया, साथ ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम के अन्य मेंबर्स को भी अपने हाथ से बनारसी पान खिलाया.
-
प्रमोशनल इवेंट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर अनुष्का शर्मा ने लिखा, "बनारस गए और पान ना खाएं... ऐसा हो ही नहीं सकता है..."
-
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी और अनुष्का गुजराती लड़की सेजल की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement