आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में लगे हैं ITBP के जवान

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 की तैयारियों में लगे हुए हैं. ITBP के जवान उत्तराखंड हिमालय में 15,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फीले इलाकों और तेज़ सर्द हवाओं में योग का अभ्यास कर रहे हैं.

  • ITBP के जवानों को अलग-अलग योग आसन करते हुए देखा गया है.
    ITBP के जवानों को अलग-अलग योग आसन करते हुए देखा गया है.
  • Advertisement
  • अर्धमत्स्येन्द्रासन आसन करते हुए आईटीबीपी के जवान.
    अर्धमत्स्येन्द्रासन आसन करते हुए आईटीबीपी के जवान.
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है.
  • सभी जवान एक साथ पूरे कॉर्डिनेशन के साथ हर योग आसन का बखूबी अभ्यास कर रहे हैं.
    सभी जवान एक साथ पूरे कॉर्डिनेशन के साथ हर योग आसन का बखूबी अभ्यास कर रहे हैं.
  • Advertisement
  • पश्चिमोत्तानासन आसन करते हुए आईटीबीपी के जवान.
    पश्चिमोत्तानासन आसन करते हुए आईटीबीपी के जवान.
  • हर आसन के अपने फायदे हैं, जो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती देते हैं.
    हर आसन के अपने फायदे हैं, जो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती देते हैं.
  • वीरभद्रासन असन करते हुए आईटीबीपी के जवान.
    वीरभद्रासन असन करते हुए आईटीबीपी के जवान.
  • Advertisement
  • आपको बता दें कि ITBP के जवान उत्तराखंड हिमालय में 15,000 फीट की ऊंचाई पर यह अभ्यास कर रहे हैं.
    आपको बता दें कि ITBP के जवान उत्तराखंड हिमालय में 15,000 फीट की ऊंचाई पर यह अभ्यास कर रहे हैं.
  • सर्द हवाओं के बीच योग करने का ये जज्‍बा वाकई तारीफे काबिल है.
    सर्द हवाओं के बीच योग करने का ये जज्‍बा वाकई तारीफे काबिल है.