Israel Iran Conflict: ईरान ने इजरायल पर बोला बड़ा हमला, दागे कई ड्रोन-मिसाइल
ईरान और इजराइल में तनाव बढ़ गया है. ईरान ने शनिवार देर रात से इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिया. हमले के बाद इजराइली सेना भी हाई अलर्ट है, साथ ही पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी जारी की.
-
ईरान और इजरायल के बीच तनाव की स्थिति नियमित रूप से बढ़ती जा रही है. फोटो: AFP
-
ईरान ने शनिवार देर रात से इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिया. फोटो: IANS
-
हमले मुख्य रूप से यरूशलेम, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर में इजरायली-कब्जे वाले गोलन हाइट्स और साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किए गए. फोटो: IANS
-
इज़राइल के कान टीवी समाचार ने बताया कि लॉन्च किए गए लगभग 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटिश सेनाओं सहित सहयोगी देशों द्वारा इजराइल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. फोटो: IANS
-
इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि इजरायल पर ईरान से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया है. फोटो: AFP
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ ईरान के हवाई हमलों को मॉनिटर भी कर रहे हैं. फोटो: AFP
-
टाइम्स ऑफ इज़रायल के मुताबिक, इज़रायल के मिलिट्री बेस को नुक़सान पहुंचने की जानकारी भी दी गई है. फोटो: AFP
-
साथ ही इजरायल की बचाव सेवा ने एक बयान में कहा कि नेगेव के बेडुइन गांव में 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उत्तरी इजरायल के एक अरब शहर उम्म अल फहम के पास मिसाइल के कुछ हिस्से गिरे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. फोटो: AFP
-
बता दें अप्रैल की शुरुआत में सीरिया के दमिश्क में ईरानी कांसुलर भवन में सात ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर हमले किए हैं. फोटो: AFP
-
भारत ने कहा कि हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है. फोटो: AFP
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement