इजरायल-हमास युद्ध: इजरायल के हमलों के बीच हमास ने रिहा किए 2 और बंधक

इज़रायल हमास युद्ध का आज 18वां दिन है. हमास दोहरी नागरिकता वाले 50 बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है.इसके लिए रेड क्रॉस की टीम उस जगह के लिए भी रवाना हो गई जहां बंधकों को रिहा किया जाना था.

  • इसके पहले भी दो अमेरिकी नगारिकों की रिहाई हो चुकी है.
    इसके पहले भी दो अमेरिकी नगारिकों की रिहाई हो चुकी है.
  • Advertisement
  • हांलाकि एक अच्छी ख़बर ये आई कि हमास ने दो बुजुर्ग इज़रायली महिलाओं को रिहा कर दिया है. फोटो: पीटीआई
    हांलाकि एक अच्छी ख़बर ये आई कि हमास ने दो बुजुर्ग इज़रायली महिलाओं को रिहा कर दिया है. फोटो: पीटीआई
  • आपको बता दें कि इज़ारायल की घेराबंदी के बाद से ग़ाज़ा में ईंधन संकट चल रहा है.
    आपको बता दें कि इज़ारायल की घेराबंदी के बाद से ग़ाज़ा में ईंधन संकट चल रहा है.
  • इज़रायल ने भी उन इलाक़ों में बमबारी रोक दी थी. पर अब खबर आई है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने के लिए ग़ाज़ा में ईंधन सप्लाई की शर्त रख दी है.  फोटो: पीटीआई
    इज़रायल ने भी उन इलाक़ों में बमबारी रोक दी थी. पर अब खबर आई है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने के लिए ग़ाज़ा में ईंधन सप्लाई की शर्त रख दी है. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement