ईरान vs इजरायल : किसमें कितना दम? PHOTOS में देखिए दोनों में कौन है ज्यादा ताकतवर

ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर अपना सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को इजराइल के आयरन डोम ने इंटरसेप्ट करके मार गिराया, जबकि कुछ मिसाइलें अमेरिका द्वारा मार गिराई गईं.

  • बात अगर सैनिकों की करें तो, ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के अनुसार, इजरायल के पास 6.34 लाख सैनिक हैं, जबकि ईरान के पास 6.1 लाख सैनिक हैं.
    बात अगर सैनिकों की करें तो, ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के अनुसार, इजरायल के पास 6.34 लाख सैनिक हैं, जबकि ईरान के पास 6.1 लाख सैनिक हैं.
  • Advertisement
  • इजरायल के पास 4.65 लाख रिजर्व सैनिक बल है जबकि ईरान के पास 3.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं.
    इजरायल के पास 4.65 लाख रिजर्व सैनिक बल है जबकि ईरान के पास 3.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं.
  • इजरायल का सैन्य बजट ईरान के मुकाबले दोगुने से अधिक है. इजरायल का सैन्य बजट 19.2 अरब डॉलर का है जबकि ईरान का सैन्य बजट 7.4 अरब डॉलर का है.
    इजरायल का सैन्य बजट ईरान के मुकाबले दोगुने से अधिक है. इजरायल का सैन्य बजट 19.2 अरब डॉलर का है जबकि ईरान का सैन्य बजट 7.4 अरब डॉलर का है.
  • इजरायल की सेना विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं, जबकि ईरान की सेना इजरायल से आगे, 14वें स्थान पर हैं.
    इजरायल की सेना विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं, जबकि ईरान की सेना इजरायल से आगे, 14वें स्थान पर हैं.
  • Advertisement
  • टैंकों के मामले में इजरायल, ईरान से काफी पीछे है. इजरायल के पास मात्र 400 टैंक हैं, जबकि ईरान के पास 1513 टैंक हैं.
    टैंकों के मामले में इजरायल, ईरान से काफी पीछे है. इजरायल के पास मात्र 400 टैंक हैं, जबकि ईरान के पास 1513 टैंक हैं.
  • इजरायल के पास सिर्फ 503 तोप हैं लेकिन ईरान के पास इजरायल के कई गुना अधिक तोप हैं. ईरान के पास 6798 से अधिक तोप हैं.
    इजरायल के पास सिर्फ 503 तोप हैं लेकिन ईरान के पास इजरायल के कई गुना अधिक तोप हैं. ईरान के पास 6798 से अधिक तोप हैं.
  • लड़ाकू हेलिकॉप्टरों के मामले में भी ईरान का पलड़ा इजरायल पर भारी है. इजरायल के पास 46 लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं, जबकि ईरान के पास 50 लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं.
    लड़ाकू हेलिकॉप्टरों के मामले में भी ईरान का पलड़ा इजरायल पर भारी है. इजरायल के पास 46 लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं, जबकि ईरान के पास 50 लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं.
  • Advertisement
  • इजरायल के पास ईरान की तुलना में मिसाइल यूनिट भी कम है. इजरायल के पास 64 से अधिक मिसाइल यूनिट है जबकि ईरान के पास 410 मिसाइल यूनिट है.
    इजरायल के पास ईरान की तुलना में मिसाइल यूनिट भी कम है. इजरायल के पास 64 से अधिक मिसाइल यूनिट है जबकि ईरान के पास 410 मिसाइल यूनिट है.
  • बात अगर लड़ाकू विमानों की करें तो यहां इजरायल, ईरान पर बीस साबित होता है. इजरायल के पास 612 लड़ाकू विमान है जबकि ईरान के पास 551 लड़ाकू विमान हैं.
    बात अगर लड़ाकू विमानों की करें तो यहां इजरायल, ईरान पर बीस साबित होता है. इजरायल के पास 612 लड़ाकू विमान है जबकि ईरान के पास 551 लड़ाकू विमान हैं.
  • इजरायल के पास 5 पनडुब्बी है जबकि ईरान के पास सिर्फ एक पनडुब्बी है.
    इजरायल के पास 5 पनडुब्बी है जबकि ईरान के पास सिर्फ एक पनडुब्बी है.
  • Advertisement
  • ईरान के पास इजरायल की तुलना में हवाई जहाज भी अधिक है. इजरायल के पास 51 हवाई जहाज हैं, जबकि ईरान के पास 70 हवाई जहाज हैं.
    ईरान के पास इजरायल की तुलना में हवाई जहाज भी अधिक है. इजरायल के पास 51 हवाई जहाज हैं, जबकि ईरान के पास 70 हवाई जहाज हैं.
  • निगरानी के लिए जरुरी सैटेलाइट में इजरायल के सामने ईरान कहीं नहीं ठहरता है. इजरायल के पास 8 सैटेलाइट हैं, जबकि ईरान के 2 सैटेलाइट हैं.
    निगरानी के लिए जरुरी सैटेलाइट में इजरायल के सामने ईरान कहीं नहीं ठहरता है. इजरायल के पास 8 सैटेलाइट हैं, जबकि ईरान के 2 सैटेलाइट हैं.
  • परमाणु हथियारों की तुलना करें तो इजरायल के पास 90 से अधिक परमाणु हथियार हैं. जबकि ईरान के पास परमाणु शाक्ति है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं हैं.
    परमाणु हथियारों की तुलना करें तो इजरायल के पास 90 से अधिक परमाणु हथियार हैं. जबकि ईरान के पास परमाणु शाक्ति है या नहीं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं हैं.
  • ईरान के ताजा मिसाइल हमले के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि ईरान ने "बड़ी गलती की" और उसे परिणाम भुगतने होंगे.
    ईरान के ताजा मिसाइल हमले के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि ईरान ने "बड़ी गलती की" और उसे परिणाम भुगतने होंगे.
  • ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के अनुसार, ईरान के यह मिसाइल हमले हाल में इजरायली कार्रवाइयों का प्रतिशोध है, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या भी शामिल है.
    ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के अनुसार, ईरान के यह मिसाइल हमले हाल में इजरायली कार्रवाइयों का प्रतिशोध है, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या भी शामिल है.