शादी के बंधन में बंधे इरा खान और नूपुर शिखरे
                                        
                                        
                                            सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पहली पत्नी फ़िल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी कर ली है, जिसका आयोजन बीते दिन ताज ग्रैंड होटल में किया गया.
- 
                                               
 
                                                     इरा अपने वेडिंग लुक में काफी अलग नजर आईं. उन्होंने हैवी लहंगा छोड़कर हेरम पैंट और दुपट्टा पहना हुआ था. फोटो वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     बेटी की शादी में शामिल होने पिता आमिर खान देसी अंदाज में पहुंचे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शादी समारोह में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी पहुंचीं थीं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     न्यूलीवेड कपल के साथ कैमरे को पोज देते हुए आमिर खान.फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शादी में शामिल होने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शादी में इरा के भाई जुनैद भी शामिल हुए. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     सिंगर आशा भोंसले को भी शादी समारोह में देखा गया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     पार्टी के दौरान एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को डायरेक्टर सुभाष घई के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शादी समारोह में शामिल हुए गेस्ट कैमरे को पोज देते हुए नजर आए. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     मेंटल हेल्थ सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर और सीईओ इरा ने 5 स्टार होटल में सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नूपुर के साथ इंटिमेट वेडिंग रचाई. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शादी में शामिल होने अभिनेता रितेश देशमुख भी पहुंचे. फोटो: वरिंदर चावला 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement