साड़ी में नजर आईं टेनिस स्टार एना इवानोविक, देखिए उनका ये इंडियन अवतार
सर्बियाई टेनिस स्टार एना इवानोविक इन दिनों आईपीटीएल (इंटरनेशनल प्रीमीयर टेनिस लीग) को लेकर भारत में हैं। इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनकर अपने अपने फैन्स को हैरान कर दिया।
-
सर्बियाई टेनिस स्टार एना इवानोविक इन दिनों IPTL (इंटरनेशनल प्रीमीयर टेनिस लीग) को लेकर भारत में हैं। इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनकर अपने अपने फैन्स को हैरान कर दिया।
-
एना इवानोविक आईपीटीएल में यूएई रॉयल फ्रेंचाइज का हिस्सा हैं।
-
साड़ी पहनकर इवानोविक बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं। मैं यहां भारतीय साड़ी में दिखना चाहती थी।
-
मैनचेस्टर यूनाइटेड और जर्मनी के स्टार फुटबॉलर बेस्टिन श्वाइंसटाइगर सितंबर, 2014 से एना के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
-
प्रीमियर लीग मैच के दौरान वेस्ट हेम के विंस्टन रेड के साथ हुए झगड़े के चलते श्वाइंसटाइगर पर तीन मैच का बैन लगा था।
-
टेनिस स्टार एना इवानोविक कई मैग्जीन के कवर पेज पर भी ग्लैमरस अंदार में नजर आ चुकी हैं।
-
एना इवानोविक इस साल एक भी डब्ल्यूडीए टूर्नामेंट नहीं जीत पाईं हैं। हालांकि वह फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement