IPL9: यूसुफ की 'पठानी' पारी ने कोलकाता को दिलाई रोमांचक जीत
IPL9: यूसुफ की 'पठानी' पारी ने कोलकाता को दिलाई रोमांचक जीत
-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अपनी बेटी के जन्म के बाद वेस्टइंडीज से लौटकर पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने मोर्नी मोर्कल की गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा दिया। (फोटो: बीसीसीआई) -
कोहली और राहुल ने इसके बाद संभलकर खेला। राहुल ने पीयूष चावला और सुनील नरेन की गेंद पर छक्के लगाए, जबकि कोहली संभलकर खेल रहे थे। -
कोहली-राहुल के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। -
लोकेश राहुल ने 32 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए और कुल 52 रन बनाए। -
कोहली 44 बॉल पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। -
कोलकाता ने बैंगलोर के तीन विकेट जल्दी-जल्दी लेकर मैच में वापसी की और विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका। -
शेन वाटसन ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए। -
सचिन बेबी ने शेन वाटसन का अच्छा साथ दिया। -
बैंगलोर का छठा विकेट स्टुअर्ट बिन्नी का गिरा। वे 4 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। बिन्नी का विकेट उमेश यादव ने लिया। -
बैंगलोर ने कोलकाता को 185 रन का लक्ष्य दिया। -
कोलकाता की पारी का आगाज खराब रहा और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा को स्टुअर्ट बिन्नी ने कोहली के हाथों लपकवाया। -
कप्तान गौतम गंभीर ने 29 गेंद में 37 रन जोड़े। -
क्रिस लिन 15 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 12 बॉल खेलीं और 1 छक्का भी लगाया। -
गंभीर डटे रहे और लक्ष्य तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश की। -
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर 29 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें श्रीनाथ अरविंद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। -
आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान ने बैंगलोर के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू की। -
यूसुफ पठान ने मैच की रुख बदल दिया। -
पठान और रसेल की 96 रन की पारी ने कोलकाता को जीत के करीब ला दिया। -
यूसुफ पठान के 29 गेंद में नाबाद 60 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। -
कोलकाता की इस जीत ने उसे 8 मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement