IPL9: हैदराबाद ने कोलकाता को किया बाहर, फाइनल के लिए गुजरात से होगी भिड़ंत

IPL9: हैदराबाद ने कोलकाता को किया बाहर, फाइनल के लिए गुजरात से होगी भिड़ंत

  • कोलकाता ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
(सभी फोटो बीसीसीआई से)
    कोलकाता ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। (सभी फोटो बीसीसीआई से)
  • Advertisement
  • पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई हैदराबाद की शुरुआत खराब रही जब दूसरे ही ओवर में शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोर्नी मोर्कल ने बोल्ड किया।
    पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई हैदराबाद की शुरुआत खराब रही जब दूसरे ही ओवर में शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोर्नी मोर्कल ने बोल्ड किया।
  • इस तरह धवन की खराब फॉर्म इस बार भी जारी रही।
    इस तरह धवन की खराब फॉर्म इस बार भी जारी रही।
  • इसके बाद डेविड वार्नर और मोइजेस हेनरिक्स ने दूसरे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की
    इसके बाद डेविड वार्नर और मोइजेस हेनरिक्स ने दूसरे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की
  • Advertisement
  • कुलदीप यादव ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने मोइजेस हेनरिक्स  को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
    कुलदीप यादव ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने मोइजेस हेनरिक्स को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
  • अगली ही बॉल पर यादव ने डेविड वार्नर को भी आउट किया।
    अगली ही बॉल पर यादव ने डेविड वार्नर को भी आउट किया।
  • अपने दूसरे और पारी के दसवें ओवर में यादव ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। लग रहा था कि कोलकाता की टीम हैदराबाद को बहुत कम स्कोर पर रोक देगी।
    अपने दूसरे और पारी के दसवें ओवर में यादव ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। लग रहा था कि कोलकाता की टीम हैदराबाद को बहुत कम स्कोर पर रोक देगी।
  • Advertisement
  • और फिर आए युवराज सिंह जिन्होंने पारी को संभाला और कोलकाता के गेंदबाजों पर टूट कर पड़े।
    और फिर आए युवराज सिंह जिन्होंने पारी को संभाला और कोलकाता के गेंदबाजों पर टूट कर पड़े।
  • युवराज सिंह ने 44 रनों की शानदार पारी खेली।
    युवराज सिंह ने 44 रनों की शानदार पारी खेली।
  • बिपुल शर्मा ने अंतिम ओवर में अच्छे हिट लगाए जिसके परिणामस्वरूप हैदराबाद की पारी 8 विकेट पर 162 रन बना पाई।
    बिपुल शर्मा ने अंतिम ओवर में अच्छे हिट लगाए जिसके परिणामस्वरूप हैदराबाद की पारी 8 विकेट पर 162 रन बना पाई।
  • Advertisement
  • कोलकाता की शुरुआत बेहतर नहीं रही और दूसरे ओवर में ही राबिन उथप्पा बरिंदर सरन की गेंद को हवा में खेल गए और मोइजेस हेनरिक्स ने कैच थामने में कोई गलती नहीं की।
    कोलकाता की शुरुआत बेहतर नहीं रही और दूसरे ओवर में ही राबिन उथप्पा बरिंदर सरन की गेंद को हवा में खेल गए और मोइजेस हेनरिक्स ने कैच थामने में कोई गलती नहीं की।
  • इसके बाद कोलनि मिनरो और कप्तान गौतम गंभीर ने पारी को संवारा
    इसके बाद कोलनि मिनरो और कप्तान गौतम गंभीर ने पारी को संवारा
  • एक समय स्कोर एक विकेट परक 53 रन था लेकिन इसके बाद फटाफट तीन विकेट निकले और स्कोर 69 रन पर चार विकेट हो गया। इस झटके से कोलकाता की टीम फिर नहीं उबरी।
    एक समय स्कोर एक विकेट परक 53 रन था लेकिन इसके बाद फटाफट तीन विकेट निकले और स्कोर 69 रन पर चार विकेट हो गया। इस झटके से कोलकाता की टीम फिर नहीं उबरी।
  • हालांकि पांचवें विकेट के लिए मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने थोड़ी लप्पेबाजी की और टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया।
    हालांकि पांचवें विकेट के लिए मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने थोड़ी लप्पेबाजी की और टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में दो बार की चैंपियन कोलकाता को 22 रनों से हरा कर तीसरी बार चैंपियन बनने के उसके सपने को तोड़ दिया।
    सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में दो बार की चैंपियन कोलकाता को 22 रनों से हरा कर तीसरी बार चैंपियन बनने के उसके सपने को तोड़ दिया।