आईपीएल 9: रोहित की तूफानी पारी के आगे ढेर हुआ पुणे, 8 विकेट से की जीत दर्ज
आईपीएल 9: रोहित की तूफानी पारी के आगे ढेर हुआ पुणे, 8 विकेट से की जीत दर्ज
-
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम को एक बार फिर अपने घर में हार मिली। मुम्बई इंडियंस ने रविवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के अपने नौवें मैच में पुणे को आठ विकेट से हराया।(फोटो : बीसीसीआई)
-
जीत के साथ मुम्बई तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पुणे ने मुम्बई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसने उसने 18.3 ओवरों में दो विकेट पर हासिल कर लिया।
-
स्टीवन स्मिथ (23 गेंदों पर 45 रन) और सौरभ तिवारी (45 गेंदों पर 57 रन ) के बीच 7.3 ओवर में 84 रन की धमाकेदार साझेदारी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने अच्छी शुरूआत की थी।
-
स्मिथ 92 के कुल योग पर आउट हुए। स्मिथ ने 23 गेंदों की पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा।
-
मुम्बई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।
-
अब पुणे की हार लगभग तय हो गई थी।
-
सौरभ तिवारी और स्टीवन स्मिथ के शुरुआती ओवरों की तूफानी बल्लेबाजी से उबरकर मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।
-
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने फिर से प्रभावित किया। उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए।
-
स्मिथ और तिवारी ने केवल 7.3 ओवरों में 84 रन की साझेदारी की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के आउट होने के बाद रनगति एकदम से धीमी पड़ गई। धोनी की उपस्थिति से भी कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने 24 गेंदें खेली, लेकिन केवल दो चौके लगा पाए।
-
पार्थिव पटेल ने 21, अंबाती रायडू ने 22 और जोस बटलर ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया।
-
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित ने 60 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके इस अर्धशतक की गवाह उनकी पत्नी भी बनी। वह भी रोहित का मैच देखने पहुंची थीं।
-
अंजिक्य रहाणे ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रायुडु का बेहद नियंत्रित कैच लिया।
-
बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी भी इस मैच का मजा लेने पहुंचे।
-
मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने 60 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने इस बीच पार्थिव पटेल (21) के साथ पहले विकेट के लिए 39, अंबाती रायडू (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 और जोस बटलर (नाबाद 27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.5 ओवर में 70 रन की तीन उपयोगी साझदारियां की। इन साझेदारियों की बदौलत ही मुंबई ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement