IPL9 : दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई को 10 रनों से हराया
IPL9 : दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुंबई को 10 रनों से हराया
-
मंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और जहीर खान की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। (सभी फोटो बीसीसीआई से) -
दिल्ली की तरफ से संजू सैमसन(48 गेंदों पर 60 रन) ने सबसे अधिक रन बनाए। -
जेपी ड्यूमिनी 31 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। -
मैक्लेनाघन ने 2 विकेट लेकर 31 रन दिए। -
मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा (48 गेंदों पर 65 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए। -
अंबाती रायुडू को 62 के कुल योग पर अमित मिश्रा ने बोल्ड किया। -
क्रूनाल पंड्या ने 17 गेंदों पर 36 रन बनाए। -
लग रहा था कि मुंबई लक्ष्य को हासिल कर लेगा लेकिन अचानक रोहित शर्मा के रन आउट होने से मुंबई की उम्मीदों पर पानी फिर गया। -
दिल्ली की ओर से मौरिस ने तीन सफलता हासिल की, जबकि अमित मिश्रा को दो और कप्तान जहीर को एक विकेट मिला।
Advertisement
Advertisement
Advertisement