आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

आईपीएल: काम न आई मॉरिस की फिफ्टी, गुजरात ने दिल्‍ली को 1 रन से दी मात

  • 173 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली की टीम की शुरूआत ही अच्‍छी नहीं रही। पिछले मैच में जीत के हीरो रहे संजू सैमसन (1) को कुलकर्णी ने अपने पहले ही ओवर में मिड आन पर जेम्स फाकनर के हाथों कैच कराया। फोटो सौजन्‍य: बीसीसीआई
    173 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली की टीम की शुरूआत ही अच्‍छी नहीं रही। पिछले मैच में जीत के हीरो रहे संजू सैमसन (1) को कुलकर्णी ने अपने पहले ही ओवर में मिड आन पर जेम्स फाकनर के हाथों कैच कराया। फोटो सौजन्‍य: बीसीसीआई
  • Advertisement
  • कुलकर्णी ने अपने ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक और करूण नायर को पवेलियन भेजकर दिल्ली का स्कोर 16 रन पर तीन विकेट किया।
    कुलकर्णी ने अपने ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक और करूण नायर को पवेलियन भेजकर दिल्ली का स्कोर 16 रन पर तीन विकेट किया।
  • मौरिस ने जेपी डुमिनी (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.3 ओवर में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
    मौरिस ने जेपी डुमिनी (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.3 ओवर में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
  • मौरिस ने 32 गेंदों पर 82 रन बनाए।
    मौरिस ने 32 गेंदों पर 82 रन बनाए।
  • Advertisement
  • अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी।
    अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को मैक्लम और स्मिथ ने धुआंधार शुरुआत दी।
    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को मैक्लम और स्मिथ ने धुआंधार शुरुआत दी।
  • स्मिथ में पहले ओवर में ही जहीर खान पर चार चौके जड़े।
    स्मिथ में पहले ओवर में ही जहीर खान पर चार चौके जड़े।
  • Advertisement
  • मैक्लम और स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 10.50 की औसत से 112 रन जोड़े।
    मैक्लम और स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 10.50 की औसत से 112 रन जोड़े।
  • दिल्ली की वापसी में अहम भूमिका निभाई लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मौरिस ने। ताहिर ने पहले स्मिथ को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चार रन बाद मैक्लम भी मौरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
    दिल्ली की वापसी में अहम भूमिका निभाई लेग स्पिनर इमरान ताहिर और मौरिस ने। ताहिर ने पहले स्मिथ को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चार रन बाद मैक्लम भी मौरिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
  • मैक्लम के जाने के बाद टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि कप्तान सुरेश रैना (2) को भी मौरिस ने पवेलियन भेज दिया था।
    मैक्लम के जाने के बाद टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि कप्तान सुरेश रैना (2) को भी मौरिस ने पवेलियन भेज दिया था।
  • Advertisement
  • गुजरात को ड्वायन ब्रावो (नाबाद 7) और फॉकनर (नाबाद 22) ने 172 के आंकड़े तक पहुंचाया।
    गुजरात को ड्वायन ब्रावो (नाबाद 7) और फॉकनर (नाबाद 22) ने 172 के आंकड़े तक पहुंचाया।