IPL9 : दिल्ली ने कोलकाता को 27 रन से हराया, दूसरे स्थान पर पहुंची
IPL9 : दिल्ली ने कोलकाता को 27 रन से हराया, दूसरे स्थान पर पहुंची
-
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और दिल्ली को क्विंटन डी कॉक (1), श्रेयस अय्यर (0) के रूप में शुरुआती झटके दिए।(फोटो : बीसीसीआई)
-
करुण नायर और बिलिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की नायाब साझेदारी की।
-
नायर और बिलिंग्स ने दिल्ली को मुश्किल से निकाला बल्कि उसे सम्मानजनक योग दिया।
-
करुण नायर ने ताबड़तोड अपने 50 रन पूरे किए।
-
रिचर्ड लैवी के बाद सैम बिलिंग्स आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लबेाज हैं।
-
कार्लोथ ब्राथवेट ने भी तूफानी अंदाज में 34 रनों का योगदान दिया।
-
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 21 रन के कुल योग पर ही अपने कप्तान गौतम गम्भीर (6) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 33 के कुल योग पर पीयूष चावला (8) भी चलते बने। इन दोनों का विकेट जहीर खान ने लिया।
-
रोबिन उथप्पा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की।
-
सूर्यकुमार यादव (21) ने उथप्पा के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को कुछ सहारा दिया।
-
उथप्पा 52 बॉल पर 72 रन बनाकर आउट हुए। वे अपनी टीम के हायस्ट स्कोरर रहे।
-
कार्लोस ब्राथवेट ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और कोलकाता को कुछ झटके दिए।
-
कोलकाता ने सिर्फ 8 रन के भीतर अपने पांच विकेट खो दिए।
-
और इस तरह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने अपने उम्दा खेल की बदौलत कोलकाता नाइट राइर्ड्स को 27 रनों से हरा दिया। इस जीत ने दिल्ली को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement