IPL: वार्नर और कटिंग की पारी ने SRH को बनाया चैंपियन

IPL: वार्नर और कटिंग की पारी ने SRH को बनाया चैंपियन

  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। (सभी तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से हैं)
    सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। (सभी तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से हैं)
  • Advertisement
  • वार्नर ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 38 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली।
    वार्नर ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 38 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली।
  • युवराज सिंह भी लय में नजर आए उन्होंने भी 23 गेंदों पर 38 रन बनाए।
    युवराज सिंह भी लय में नजर आए उन्होंने भी 23 गेंदों पर 38 रन बनाए।
  • जार्डन और युजवेंद्र चहल ने आरसीबी को जरूरी विकेट दिलाए।
    जार्डन और युजवेंद्र चहल ने आरसीबी को जरूरी विकेट दिलाए।
  • Advertisement
  • बेन कंटिंग ने 15 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेल सनराइजर्स का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
    बेन कंटिंग ने 15 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेल सनराइजर्स का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को क्रिस गेल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और 38 गेंदों पर 76 रन ठोके।
    लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को क्रिस गेल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और 38 गेंदों पर 76 रन ठोके।
  • कप्तान विराट ने भी 35 गेंदों पर 54 रन बनाए।
    कप्तान विराट ने भी 35 गेंदों पर 54 रन बनाए।
  • Advertisement
  • बरिंदर सरन ने विराट को आउट कर मैच में एसआरएच की वापसी कराई।
    बरिंदर सरन ने विराट को आउट कर मैच में एसआरएच की वापसी कराई।
  • बेन कटिंग ने क्रिस गेल को चलता किया।
    बेन कटिंग ने क्रिस गेल को चलता किया।
  • सिर्फ पांच रन ही बना सके डीविलियर्स
    सिर्फ पांच रन ही बना सके डीविलियर्स
  • Advertisement
  • बिपुल शर्मा ने एबी डीविलियर्स का अहम विकेट झटका।
    बिपुल शर्मा ने एबी डीविलियर्स का अहम विकेट झटका।
  • मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवरों में 37 दिए।
    मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवरों में 37 दिए।
  • रहमान ने वॉटसन को आउट किया।
    रहमान ने वॉटसन को आउट किया।
  • एसआरएच ने आठ रनों से मैच और आईपीएल टूर्नामेंट जीत लिया।
    एसआरएच ने आठ रनों से मैच और आईपीएल टूर्नामेंट जीत लिया।