IPL9: पंजाब के किंग्स के आगे नहीं टिक सके गुजरात के लॉयन्स, अक्षर पटेल की हैट्रिक
IPL9: पंजाब के किंग्स के आगे नहीं टिक सके गुजरात के लॉयन्स, अक्षर पटेल की हैट्रिक
-
गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब के नए कप्तान मुरली विजय ने टीम का नेतृत्व किया और अच्छा प्रदर्शन किया। (फोटो: बीसीसीआई)
-
मुरली विजय और स्टोइनिस के बीच 65 रन की साझेदारी हुई। लेकिन गुजरात ने पंजाब को कुछ झटके दिए।
-
गुजरात लॉयन्स के चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शानदार गेंदबाजी की। बायें हाथ के स्पिनर कौशिक ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 20 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल किए।
-
कौशिक ने अपने पहले ही ओवर में आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया, जिसे कप्तान रैना ने सिर के ऊपर लपका। कौशिक ने अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को पैवेलियन भेज दिया, जो खाता भी नहीं खोल सके।
-
कौशिक के स्पेल ने पंजाब को बड़े स्कोर की ओर से बढ़ने से रोका।
-
विजय एक छोर पर डटे हुए थे, उन्होंने इस दौरान 36 गेंद में छह चौके की बदौलत अपने 50 रन पूरे किए।
-
रिद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए।
-
ड्वेन ब्रावो को दो विकेट मिले।
-
अक्षर ने आईपीएल-9 की पहला हैट्रिक ली।
-
अक्षर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करने वाले अक्षर ने दिनेश कार्तिक (2), ड्वायन ब्रावो (11) और रवींद्र जडेजा (0) के विकेट हासिल किए। इससे पहले अक्षर ने ड्वायन स्मिथ (15) का भी विकेट लिया था।
-
किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर अक्षर पटेल इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं।
-
गुजरात की ओर से जेम्स फॉल्कर ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement