आईपीएल 2021: श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल की मदद से आरसीबी ने दिल्ली  को हराया
                                        
                                        
                                            आईपीएल 2021: शुक्रवार को आखिरी ओवर में डीसी के खिलाफ श्रीकर भरत के छक्के की बदौलत आरसीबी ने जीत पर मुहर लगाई.
- 
                                               
 
                                                     शुक्रवार को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेदबाज़ी करने का फैसला किया. - 
                                               
 
                                                     डीसी के पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 48 और 43 रन बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी. - 
                                               
 
                                                     मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के लिए दो विकेट लिए. वहीं दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. - 
                                               
 
                                                     165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बैंगलोर के ओपनर्स विराट कोहली और देवदत्त पाडिकल को अनरिच नोर्त्ज ने जल्दी आउट कर दिया. - 
                                               
 
                                                     श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल के आने के बाद बैंगलोर फिर से फॉर्म में आ गई. भरत ने 78 रन की नाबाद नॉटआउट पारी खेली और मैक्सवेल 51 रन बनाकर नाबाद रहे. - 
                                               
 
                                                     श्रीकर भरत ने अंतिम गेंद में जीत का छक्का जड़ा, जिससे आरसीबी ने डीसी को 7 विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली. 
Advertisement
                                                            Advertisement