टी20 लीग: चेन्‍नई की जीत केे हीरो बने धोनी

अंबाती रायुडू (82 रन, 53 गेंद, तीन चौके व आठ छक्‍के) और कप्‍तान एमएस धोनी (नाबाद 70, 34 गेंद, एक चौके और सात छक्‍के) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2018 के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 5 विकेट से हरा दिया.

  • महेन्‍द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. फोटो: बीसीसीआई
    महेन्‍द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. फोटो: बीसीसीआई
  • Advertisement
  • पांच ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्‍कोर एक विकेट खोकर 35  रन था.फोटो: बीसीसीआई
    पांच ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का स्‍कोर एक विकेट खोकर 35 रन था.फोटो: बीसीसीआई
  • पांचवें ओवर में शारदुल ठाकुर ने विराट कोहली को जडेजा से कैच कराकर चेन्‍नई को पहली सफलता दिलाई.फोटो: बीसीसीआई
    पांचवें ओवर में शारदुल ठाकुर ने विराट कोहली को जडेजा से कैच कराकर चेन्‍नई को पहली सफलता दिलाई.फोटो: बीसीसीआई
  • एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक ने मैच के दौरान अर्धशतक लगाए.फोटो: बीसीसीआई
    एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक ने मैच के दौरान अर्धशतक लगाए.फोटो: बीसीसीआई
  • Advertisement
  • 14वें ओवर में ब्रावो ने डिकॉक को अपनी ही गेंद पर कैच करके चेन्‍नई को राहत की सांस लेने का मौका दिया. ब्रावो का यह ओवर मेडन रहा.फोटो: बीसीसीआई
    14वें ओवर में ब्रावो ने डिकॉक को अपनी ही गेंद पर कैच करके चेन्‍नई को राहत की सांस लेने का मौका दिया. ब्रावो का यह ओवर मेडन रहा.फोटो: बीसीसीआई
  • पारी के 15वें ओवर में स्पिनर इमरान ताहिर ने डिविलियर्स तथा कोरी एंडरसन (2)को आउट करके चेन्‍नई खेमे की खुशी लौटा दी.फोटो: बीसीसीआई
    पारी के 15वें ओवर में स्पिनर इमरान ताहिर ने डिविलियर्स तथा कोरी एंडरसन (2)को आउट करके चेन्‍नई खेमे की खुशी लौटा दी.फोटो: बीसीसीआई
  • पवन नेगी ने शेन वॉटसन को मात्र 8 रन पर आउट किया.फोटो: बीसीसीआई
    पवन नेगी ने शेन वॉटसन को मात्र 8 रन पर आउट किया.फोटो: बीसीसीआई
  • Advertisement
  • युजवेंद्र चहल ने सैम बिलिंग्‍स को विकेटकीपकर डिकॉक से स्‍टंप कराकर आरसीबी को तीसरी कामयाबी दिलाई.फोटो: बीसीसीआई
    युजवेंद्र चहल ने सैम बिलिंग्‍स को विकेटकीपकर डिकॉक से स्‍टंप कराकर आरसीबी को तीसरी कामयाबी दिलाई.फोटो: बीसीसीआई
  • मैच के दौरान एमएस धोनी और अंबाती रायुडू के बल्‍ले से छक्‍कों की बरसात हुई.फोटो: बीसीसीआई
    मैच के दौरान एमएस धोनी और अंबाती रायुडू के बल्‍ले से छक्‍कों की बरसात हुई.फोटो: बीसीसीआई
  • धोनी ने 7 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से 34 गेंदों में 70 रन बनाएं.फोटो: बीसीसीआई
    धोनी ने 7 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से 34 गेंदों में 70 रन बनाएं.फोटो: बीसीसीआई
  • Advertisement
  • चेन्‍नई ने बेंगलुरू को 5 विकेट से हराकर प्‍वाइंट टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया. फोटो: बीसीसीआई
    चेन्‍नई ने बेंगलुरू को 5 विकेट से हराकर प्‍वाइंट टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया. फोटो: बीसीसीआई