आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराया

नए कप्तान श्रेयस अययर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

  • कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. (फोटो: बीसीसीआई)
    कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. (फोटो: बीसीसीआई)
  • Advertisement
  • सलामी बल्‍लेबाज कोलिन मुनरो (33) ने दिल्‍ली के लिए अच्छी शुरुआत‍ की.
    सलामी बल्‍लेबाज कोलिन मुनरो (33) ने दिल्‍ली के लिए अच्छी शुरुआत‍ की.
  • दिल्ली को ओपनर पथ्वी शॉ और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवरों में 59 रन की साझेदारी की.
    दिल्ली को ओपनर पथ्वी शॉ और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवरों में 59 रन की साझेदारी की.
  • 18 साल के युवा बल्लेबाज पथ्वी शॉ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया.
    18 साल के युवा बल्लेबाज पथ्वी शॉ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया.
  • Advertisement
  • पृथ्‍वी शॉ और अययर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदार हुई.
    पृथ्‍वी शॉ और अययर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदार हुई.
  • कप्तान श्रैयस अययर ने 40 गेंदों पर तीन चैकों और 10 छक्कों की मदद नाबाद 93 रन बनाए.
    कप्तान श्रैयस अययर ने 40 गेंदों पर तीन चैकों और 10 छक्कों की मदद नाबाद 93 रन बनाए.
  • ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिस लिन का विकेट लेकर दिल्‍ली को पहली सफलता दिलाई.
    ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिस लिन का विकेट लेकर दिल्‍ली को पहली सफलता दिलाई.
  • Advertisement
  • वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत रहीं. कोलकाता 4 विकेट खोकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई.
    वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब शुरुआत रहीं. कोलकाता 4 विकेट खोकर सिर्फ 46 रन ही बना पाई.
  • दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लैन मैक्सवेल को दो-दो विकेट लिए.
    दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लैन मैक्सवेल को दो-दो विकेट लिए.
  • रसैल और शुभम गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई.
    रसैल और शुभम गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई.
  • Advertisement
  • ट्रेंट बोल्ट ने रॉबिन उथप्पा (1) और सुनील नारायण (26) का विकेट लिया.
    ट्रेंट बोल्ट ने रॉबिन उथप्पा (1) और सुनील नारायण (26) का विकेट लिया.
  • आखिरकार दिल्‍ली ने अपनी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता को 55 रनों से करारी मात दी.
    आखिरकार दिल्‍ली ने अपनी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता को 55 रनों से करारी मात दी.