मिश्रा की फिरकी और डी कॉक की फिफ्टी के आगे ढेर हुए पंजाब के शेर
आईपीएल 9 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने होम ग्राउंड कोटला पर जीत के लिए बेकरार नजर आ रही है। (सभी तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से हैं)
-
आईपीएल 9 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने होम ग्राउंड कोटला पर जीत के लिए बेकरार नजर आ रही है। (सभी तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से हैं) -
जहीर खान की स्मार्ट फील्डिंग की मदद से दिल्ली को मुरली विजय (1) के रूप में पहली सफलता मिली। -
दिल्ली के गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए पंजाब के मनन वोहरा। -
अच्छे टच में नजर आए शॉन मार्श। -
अमित मिश्रा ने अपनी पहली गेंद पर मार्श(13) को चलता किया। -
मनन वोहरा ने पंजाब का स्कोर आगे बढ़ाने का उठाया जिम्मा। -
मिश्रा की शानदार फिरकी के आगे नहीं टिक सके वोहरा। -
मिश्रा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 4 विकेट झटके। -
डुमिनी ने अपनी तेज तर्रार फील्डिंग की मदद से साहा (3) को रन आउट किया। -
शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने पंजाब को 111/9 के स्कोर पर रोका। -
पंजाब ने भी श्रेयस अय्यर को जल्दी आउट कर शुरुआती सफलता हासिल की। -
हालांकि डी-कॉक और संजू सैमसन ने एक साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। -
सैमसन-डी कॉक के बीच दूसरे विकट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। -
डी कॉक ने 38 गेंदों पर आईपीएल की अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ी। -
पंजाब ने संजू को 33 रन के स्कोर पर आउट किया, लेकिन तब तक मैच उनके हाथ से निकल चुका था। -
इस जीत के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 9 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement