हम हर साल परिवार के लिए iPhone खरीदने आते हैं: iPhone 16 की बिक्री शुरू होते ही एप्पल स्टोर में उमड़ी भारी भीड़, तस्वीरें देखें
आखिरकार एप्पल ने शुक्रवार से देश में आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. मुंबई के बांद्रा स्थित बीकेसी एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
-
सुबह स्टोर खुलने से पहले ही हजारों लोग लाइन में खड़े थे. स्टोर खुलते ही तुरंत फोन की खरीदारी शुरू हो गई.
-
आखिरकार एप्पल ने शुक्रवार से देश में आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. मुंबई के बांद्रा स्थित बीकेसी एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
-
अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, मध्य प्रदेश, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, गोवा, नासिक और नांदेड़ से लोग फोन खरीदने के लिए रात से ही लाइन में खड़े रहे.
-
अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, मध्य प्रदेश, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, गोवा, नासिक और नांदेड़ से लोग फोन खरीदने के लिए रात से ही लाइन में खड़े रहे.
-
सूरत से आए मुख्तार ने बताया कि हम स्पेशल आईफोन 16 प्रो खरीदने आए हैं. हम हर साल इसे खरीदते हैं. हम इसे सेल के पहले दिन खरीदते हैं. हम पूरे परिवार के लिए आईफोन खरीदते हैं. हर रंग खूबसूरत है और कई खास फीचर्स हैं. यह हमारे बेटे और बेटी की फरमाइश है, इसलिए हम इसे खरीदने सूरत से मुंबई आए हैं.
-
दो साल पहले भारत में एप्पल स्टोर आया था. पहले हम दुबई जाकर आईफोन खरीदते थे. एप्पल ने इस बार कई फीचर बदले हैं. अगर कोई हमें 10 लाख का मोबाइल भी दे तो हम नहीं लेंगे. हम एप्पल ही खरीदेंगे चाहे 10 लाख का हो या 2 लाख का. हम हर साल पूरे परिवार के लिए नया फोन खरीदते हैं. जैसे ही एप्पल का फोन लॉन्च होता है, हम उसे सेल के पहले दिन ही खरीद लेते हैं."
-
सूरत से ही आए मोहम्मद पेटीवाला ने कहा कि हम यहां आईफोन 16 सीरीज खरीदने पहुंचे हैं. हम 250 किलोमीटर दूर से सिर्फ एप्पल का फोन खरीदने आए हैं. एप्पल ने जो बीकेसी स्टोर बनाया है, वह बहुत खूबसूरत है. यहां की व्यवस्था अच्छी है. सभी कर्मचारी अच्छे हैं. डेमो आदि की व्यवस्था भी अच्छी की गई है. यहां आने का मेरा अनुभव अच्छा रहा है. मैंने पूरे परिवार और दोस्त के लिए आईफोन खरीदा है.
-
सूरत से आए आदिल ने बताया कि सेल के पहले दिन आईफोन 16 प्रो मैक्स खरीदने आए हैं. आईफोन 16 का जो डेजर्ट कलर है उसी के लिए आए हैं. इसका फिलहाल शार्टेज चल रहा है. एक यहां इतने दूर आए हैं ऊपर से सुबह 6 बजे से ही लाइन में खड़े हैं. ऐसे में मुझे तो मेरा पसंदीदा कलर का फोन मिल गया है. बाद में आने वालों को नहीं मिल रहा है.
-
आईफोन-16 सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज हैं. फोन धूल और पानी से बचाव करता है. इसके लिए आईफोन को आईपी68 रेटिंग दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है.
-
आईफोन-16 सीरीज में 2 एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज एफ/1.6 अपर्चर है. इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है. प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.
-
कतार में खड़े एक ग्राहक बल्ली कोटरा ने बताया कि आईफोन का क्रेज हमेशा से रहा है. इस बार इसका लेटेस्ट डीजर टाइटेनियम कलर आ रहा है. इस बार एप्पल आईफोन 16 सीरीज में एप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है. एप्पल ने अब तक किसी सीरीज में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं दिया था. आईफोन 16 सीरीज में यह फीचर लाया गया है. इन सब वजहों से इसकी बिक्री 10 गुना बढ़ने वाली है. हमें एप्पल के फोन हमेशा से पसंद आते रहे हैं.
-
एप्पल की सभी सीरीज से आईफोन 16 सीरीज के काफी चर्चा में रहने के बारे में उन्होंने कहा कि एप्पल अपने कलर, डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा क्वालिटी को दिन-प्रतिदिन बेहतर बना रहा है. इससे लोगों में इसका क्रेज बढ़ रहा है. और भरोसा भी बढ़ रहा है.
-
एक और ग्राहक आर्यन उपाध्याय गाजियाबाद से पहुंचे थे. वे सुबह 4 बजे से कतार में खड़े थे. उन्होंने कहा, "खड़े-खड़े मेरे पैरों में दर्द होने लगा है. मैं आईफोन 15 खरीदने की सोच रहा था. फिर मैंने सोचा कि अब मुझे आईफोन 16 खरीदना है. क्योंकि इसमें कई नए फीचर हैं. इस बार आईफोन 16 गोल्ड कलर में आया है. मुझे गोल्ड कलर बहुत पसंद है. इसलिए मैं स्विच करने की सोच रहा हूं."
-
एक अन्य ग्राहक गबन अरोड़ा ने कहा, "मैं सुबह 5 बजे से लाइन में लगा हूं. इस बार मैं आईफोन 16 खरीदने आया हूं क्योंकि सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है. साथ ही इसमें कैप्चर बटन भी है. जिससे जूमिंग आदि की जाती है इससे फोटोग्राफी में काफी सहूलियत होगी. साथ ही लेटेस्ट का स्वैग भी होना चाहिए."
-
गौरतलब है कि सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज़ हैं. फोन धूल और पानी से बचाव करता है. इसके लिए आईपी68 रेटिंग के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि ये सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है.
-
आईफोन 16 सीरीज में 2एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज़ एफ/1.6 अपर्चर है. इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है. प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.
-
आईफोन 16 सीरीज में 2एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज़ एफ/1.6 अपर्चर है. इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है. प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement