फोन पर चांद देखकर शिल्पा शेट्टी ने मनाया करवा चौथ
अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर के घर रविवार रात करवा चौथ का जश्न मनाया गया, इसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए.
-
श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी, संजय कपूर की पत्नी महीप संधू, डायरेक्टर डेविड धवन की पत्नी करुणा धवन, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे समेत कई शादीशुदा महिलाओं ने अनिल कपूर के घर करवाचौथ का सेलिब्रेशन किया. (तस्वीर श्रीदेवी के इंस्टाग्राम से) -
करवा चौथ की पूजन, पति के साथ व्रत तोड़ने और बाद में खाना एन्जॉय करने की तस्वीरें सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर जारी की है. एक खास फोटो में ये लेडीज अनिल कपूर, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ दिखाई दे रही हैं. (तस्वीर राज कुंद्रा के इंस्टाग्राम से) -
करवाचौथ के मौके पर शिल्पा शेट्टी राजस्थानी रंग में रंगी दिखीं, उन्होंने लहरिया प्रिंटेड साड़ी पहन रखी थी. -
अनिल कपूर यहां संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ नजर आए, जिन्होंने येलो रंग का लहंगा कैरी किया था. -
शिल्पा ने डिजिटल तरीके से अपना करवाचौथ का उपवास तोड़ा. मुंबई में हुई बारिश की वजह से चांद नहीं दिखा, ऐसे में फोन पर उन्होंने चांद का दीदार करके व्रत पूरा किया. (तस्वीर राज कुंद्रा के इंस्टाग्राम से) -
व्रत तोड़ते हुए शिल्पा शेट्टी. (तस्वीर राज कुंद्रा के इंस्टाग्राम से) -
फराह खान और शिरीष कुंदर भी अनिल कपूर के घर के बाहर दिखे. -
पति डेविड धवन के साथ करुणा धवन. -
कपूर भाईयों के साथ शिल्पा शेट्टी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement