फिल्म 'सिम्बा' की कामयाबी के लिए रखी गई पार्टी में पहुंचे ये सितारे

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' के बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने के बाद जश्न के लिए पार्टी रखी गई, जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की. 'सिम्बा' साल 2018 की तीसरी बड़ी फिल्म मानी गई है. पार्टी में सभी सितारों ने जमकर मस्ती की.

  • फिल्म की कामयाबी की पार्टी प्रोड्यूसर करण जोहर के घर पर रखी गई. जहां अजय देवगन, अक्षय कुमार भी पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर
    फिल्म की कामयाबी की पार्टी प्रोड्यूसर करण जोहर के घर पर रखी गई. जहां अजय देवगन, अक्षय कुमार भी पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पार्टी का हिस्सा बनीं. दीपिका ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर
    रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पार्टी का हिस्सा बनीं. दीपिका ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • फिल्म में लीड रोल निभाने वालीं सारा अली खान इस दौरान बेहद खुश नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर
    फिल्म में लीड रोल निभाने वालीं सारा अली खान इस दौरान बेहद खुश नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल भी जश्न का हिस्सा बने. फोटो: संतोष नागवेकर
    बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल भी जश्न का हिस्सा बने. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • पार्टी में मस्ती करते हुए दीपिका, रणवीर, करण और फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी. फोटो: संतोष नागवेकर
    पार्टी में मस्ती करते हुए दीपिका, रणवीर, करण और फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी. फोटो: संतोष नागवेकर
  • कैमरे के सामने पोज देती हुई टीम सिम्बा. फोटो: संतोष नागवेकर
    कैमरे के सामने पोज देती हुई टीम सिम्बा. फोटो: संतोष नागवेकर
  • करण जोहर के साथ सेल्फी पोज देती हुईं सारा अली खान. फोटो: संतोष नागवेकर
    करण जोहर के साथ सेल्फी पोज देती हुईं सारा अली खान. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • एक्टर सोनू सूद अपनी पत्नी सोनाली के साथ पार्टी में पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर
    एक्टर सोनू सूद अपनी पत्नी सोनाली के साथ पार्टी में पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • पार्टी में एंट्री के वक्त रणवीर काफी खुश दिख रहे थे. फोटो: संतोष नागवेकर
    पार्टी में एंट्री के वक्त रणवीर काफी खुश दिख रहे थे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • फिल्म में किरदार निभाने वालीं अश्विनी कालसेकर अपने पति मुराली शर्मा के साथ जश्न में पहुंचीं. फोटो: संतोष नागवेकर
    फिल्म में किरदार निभाने वालीं अश्विनी कालसेकर अपने पति मुराली शर्मा के साथ जश्न में पहुंचीं. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • एक्ट्रेस सुलभा आर्या को भी स्पॉट किया गया. फोटो: संतोष नागवेकर
    एक्ट्रेस सुलभा आर्या को भी स्पॉट किया गया. फोटो: संतोष नागवेकर