सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी में करीना, सोहा और सारा की मस्ती
आज सैफ अली खान 47 साल के हो गए हैं. सैफ ने अपना 47वां बर्थडे फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया और इस पार्टी में जहां उनकी वाइफ करीना और उनकी बहन करिश्मा मौजूद थीं तो सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के दोनों बच्चे भी शामिल हुए हैं.
-
सैफ के इस बर्थडे में उनकी जिंदगी की सारी अहम महिलाएं शामिल हुईं. चाहे वह उनकी बेटी सारा खान हो, बहन सोहा अली खान या वाइफ करीना कपूर खान.
-
सैफ की बहन सोहा अली खान इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियल इंजॉय कर रही हैं. ऐसे में भाभी करीना के साथ सोहा ने यह बेहद क्यूट फोटो शेयर किया है.
-
करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर भी इस स्पेशल पार्टी में नजर आईं.
-
सैफ की बेटी सारा अली खान यहां काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं.
-
सोहा ब्लू नाइन मैटरनिटी ड्रैस में नजर आईं.
-
करिश्मा यहां अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोश्नीवाल के साथ नजर आईं.
-
पिछले साल दिसंबर में मां बनी करीना कपूर अपनी ननद सोहा अली खान को प्रेग्नेंसी टिप्स दे सकती हैं.
-
सैफ की बेटी सारा, अपनी बुआ सोहा के साथ.
-
सैफ अली खान के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम.
Advertisement
Advertisement
Advertisement