देखें रिसेप्शन पार्टी में जहीर खान और सागरिका का अंदाज
                                        
                                        
                                            पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे की शादी का रिसेप्शन 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस में ऑर्गनाइज किया गया.
- 
                                               
 
                                                     सोमवार रात रखी गई रिसेप्शन पार्टी में सागरिका ने गोल्ड बनारसी लहंगा पहना, जबकि जहीर खान ब्लू एंड व्हाइट शेरवानी में काफी डैशिंग लग रहे थे. - 
                                               
 
                                                     शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे! इंडिया' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने 23 नवंबर को कोर्ट मैरिज की है. - 
                                               
 
                                                     कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने फैमिली एंड फैंड्स के साथ मेहंदी और संगीत सेरेमनी एन्जॉय की. - 
                                               
 
                                                     बता दें, कुछ महीने तक डेटिंग करने के बाद जोड़ी ने इस साल 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की थी. 
Advertisement
                                                            Advertisement