रितेश देशमुख के बेटे के बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के बेटे रियान का जन्मदिन 23 नवंबर को धूमधाम से मनाया गया. पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे. इन सितारों में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, मीरा राजपूत, तुषार कपूर शामिल थे. देखें तस्वीरें...
- 
                                               
 
                                                     रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने शनिवार को अपने बेटे रियान के लिए एक बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ पार्टी में पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     मीरा राजपूत अपनी बेटी मिशा के साथ पहुंची. - 
                                               
 
                                                     मीरा राजपूत के बेटे भी अपनी मां और बहन के साथ पार्टी में दिखे. - 
                                               
 
                                                     वहीं अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा भी पार्टी में नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     ईशा देओल अपनी बेटी राध्या के साथ पार्टी में पहुंची. - 
                                               
 
                                                     वहीं तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य कपूर के साथ पार्टी में पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     निखिल द्विवेदी ने पत्नी गौरी और बेटे शिवान के साथ कैमरे के सामने पोज देते दिखे. - 
                                               
 
                                                     वहीं जेनेलिया और रितेश कैमरे के सामने पोज देते वक्त काफी खुश दिखे. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement