ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की Royal Wedding, देखिए खास तस्वीरें
छह महीने के लंबे इंतजार के बाद 19 मई को प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की विंडसर कैसल की शादी हो गई. इस शाही शादी पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई थीं.
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी के बाद अब इस साल की एक और रॉयल वेडिंग हो गई. ये रॉयल वेडिंग है ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी अमेरिकन मंगेतर मेगन मर्केल की. Photo: Reuters
-
लंदन के बकिंगघम पैलेस में यह शादी हुई. प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की इस शादी में सेरेना विलियम्स, प्रियंका चोपड़ा (मेगन मर्केल की दोस्त), विक्टोरिया बेकहम और उनके पति डेविड बेकहम, अमल क्लूनी और उनके पति जॉर्ज क्लूनी, ओपेरा फिंफ्रे, किटी स्पेंसर जैसे मेहमान शामिल हुए. Photo: AFP
-
प्रिंस हैरी जहां बिल्कुल रॉयल अंदाज में ब्लैक सूट में दिखे वहीं, ब्राइड मेगन मर्केल खूबसूरत व्हाइट गाउन में नज़र आईं. यह गाउन ब्लैंड Givenchy की आर्ट डायरेक्टर Clare Waight Keller ने डिज़ाइन किया. Photo: Reuters
-
इस गाउन में हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल डिज़ाइन वाला 5 मीटर लंबा वेल (घूंघट) था, जिसके साथ मेगन ने बहुत ही खूबसूरत डायंडड टियारा पहना. यह टियारा 1932 में बनाया गया था. Photo: AFP
-
आपको बता दें प्रिंस हैरी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें मेगन से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था. Photo: AFP
-
दोनों की परवरिश बिलकुल अलग-अलग माहौल में हुई है. लेकिन मानवता के प्रति लगाव ही उन दोनों को करीब लेकर आया. Photo: AFP
-
हैरी और मेगन विंडसर कैसेल के सेंट जॉर्ज चैपल में शादी की रस्में निभाएंगे. इसके बाद सेंट जॉर्ज हॉल में वेडिंग रिसेप्शन होगा. Photo: AFP
-
प्रिंस हैरी और मेगन एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. जब भी उन्हें साथ देखा गया उनकी आंखों में हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार दिखा.Photo: AFP
-
दोनों की केमिस्ट्री गजब की है. एक-दूसरे के साथ दोनों हमेशा कम्फर्टेबल और रिलैक्स दिखते हैं. Photo: AFP
-
यही नहीं उन्हें कई बार एक-दूसरे का हाथ थामे हुए देखा गया. Photo: AFP
-
आपको बता दें कि ब्रिटेन के शाही जोड़े पब्लिक के सामने हाथ नहीं थाम सकते. लेकिन हैरी और मेगन ने इस नियम को तोड़ दिया. Photo: AFP
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement