समुद्र किनारे शादी के बंधन में बंधे TV एक्टर्स सनाया-मोहित
टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी अपने शो 'मिले जब हम तुम' के को-स्टार मोहित सेहगल के साथ 25 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई। इन दोनों ने गोवा में शादी की और इस मौके पर दोनों के ही करीबी दोस्त और परिजन शामिल हुए। सनाया ने अपनी शादी के बेहतरीन पल इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। आप भी देखें इनकी शादी की कुछ तस्वीरें...
-
एक साथ कमाल के दिख रहे हैं न्यूली मैरिड कपल सनाया और मोहित। -
सनाया-मोहित के शादी के मौके पर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा भी हुईं शामिल। -
एक दूसरे का हाथ थामें हुए मोहित-सनाया। -
जहां कुर्ते में डैशिंग लग रहे हैं मोहित तो दूसरी ओर सनाया भी लहंगे में नहीं लग रही किसी से कम। -
ग्रुप फोटो में अपने दोस्तों और करीबियों के साथ मोहित-सनाया। -
इस तरह घोड़ी चढ़कर आए मोहित। -
स्टेज पर एक-साथ बैठे हुए मोहित-सनाया। -
एक दूसरे को अंगूठी पहनाते और शादी के फेरे लेते मोहित और सनाया। -
ये है सनाया और मोहित का शानदार वैडिंग वेन्यू।
Advertisement
Advertisement
Advertisement