सलमान खान के भतीजे के बर्थडे में शामिल हुईं बॉलीवुड की हस्तियां
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने शनिवार को अपने बेटे निर्वान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
-
अपने नए घर में ही सोहेल ने निर्वाण की जन्मदिन पार्टी आयोजित की. जहां पूरा खान परिवार एक ही छत के नीचे एक साथ नज़र आया. -
फोटोग्राफर्स को पोज देतीं सोनाक्षी सिन्हा. -
पार्टी में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं. इस दौरान वह काले रंग की लैदर पैंट में नज़र आईं. -
जैकलीन फर्नांडिस ने भी पार्टी में शिरकत की. -
पार्टी में पहुंचने से पहले फोटोग्राफर्स को पोज देतीं हुईं अर्पिता खान. -
'मेरे डैड की मारूति' फेम एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
निर्वाण के जन्मदिन संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी शामिल हुईं. -
अपने वयस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर निर्वाण के चाचा यानि कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी शामिल हुए. -
'लव यात्री' फेम एक्टर और सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी शामिल हुए. -
पार्टी से पहले सोहेल के पिता सलीम खान फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए. -
बॉबी देओल कैजुअल लुक में बेहद ही शानदार लग रहे थे. -
निर्वाण के दोस्त इब्राहिम खान पार्टी में पहुंचने से पहले फोटोग्राफर्स को पोज़ देेते हुए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement