कैटी पेरी और दुआ लीपा का मुंबई कॉन्सर्ट में धमाल
पॉप सैन्सेशन कैटी पेरी और दुआ लीपा ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर धमाल मचाया.
-
कैटी पेरी ने इस दौरान प्रिंटेड नियोन ग्रीन ऑफ शोल्डर जम्पसूट पहना था. फोटो: संतोष नागवेकर
-
कैटी पेरी ने कॉन्सर्ट में 'वन दैट गॉट अवे', 'फायरवर्क' जैसे अपने कुछ हिट सॉन्ग्स गाए. फोटो: संतोष नागवेकर
-
उनके साथ ही दुआ लीपा ने कॉन्सर्ट को यादगार बना दिया. फोटो: संतोष नागवेकर
-
म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर अमित त्रिवेदी ने भी वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्मेंस दी. फोटो: वरिंदर चावला
-
इलेक्ट्रॉनिक आर्टिस्ट रित्विज श्रीवास्तव जो कि अपने फेमस ट्रैक 'उड़ गए' के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने हिट सॉन्ग्स से ऑडियन्स को एंटरटेन किया. फोटो: वरिंदर चावला
-
म्यूजिक बैंड 'एज वी कीप सर्चिंग' की परफॉर्मेंस कॉन्सर्ट में शानदार रही. फोटो: संतोष नागवरेकर
-
रॉक बैंड 'लोकल ट्रेन' ने भी स्टेज पर खूब धमाल मचाया. फोटो: संतोष नागवेकर
-
बैंड मेम्बर्स- रमन नेगी, पारस ठाकुर, साहिल सरीन, रमित मेहरा ने कॉन्सर्ट में लोगों के लिए कई यादें छोड़ीं. फोटो: वरिंदर चावला
Advertisement
Advertisement
Advertisement