कभी देसी तो कभी विदेशी हो जाती हैं आलिया भट्ट
सोमवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को मुम्बई के बांद्रा में देखा गया और शाम होते-होते उन्होने किया फिल्म ‘भिखारी' के सॉन्ग ‘गनपति' को लांच.
-
लगता है आलिया इन दिनों फिटनेस को लेकर काफी सजग हो गए हैं. -
अपने ब्लैक जिम सूट में आलिया दिख रहीं थी बिलकुल फिट. -
आलिया का रेड कलर का बैग भी उन पर काफी जम रहा था. -
वहीं शाम को फिल्म ‘भिखारी' के सॉन्ग ‘गनपति' की लॉन्चिग के दौरान आलिया ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. -
अरे- अरे ये तो आलिया के साथ बद्रीनाथ उर्फ वरुण धवन हैं. -
दूसरी ओर जुहू के एक PVR के बाहर नव्या नवेली नंदा को अपने फ्रेडस के साथ देखा गया. -
अरे भाई ये तो फिल्म ‘जग्गा जासूस' की जासूस कैटरीना हैं. -
तो वहीं जग्गा यानी एक्टर रणवीर कपूर मुम्बई के बांद्रा में नजर आए. -
अभिनेत्री कंगना कूल लुक में दिखीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement