INS विराट ने 30 सालों तक नहीं उठाने दी दुश्मनों को नजर, 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज है नाम

30 साल तक भारतीय नौसेना की शान रहा INS विराट सोमवार को रिटायर हो जाएगा. मुंबई में होने वाले एक समारोह में INS विराट औपचारिक रूप से भारतीय सेना से अलग हो जाएगा. भारत से पहले यह युद्धपोत ब्रिटेन के रॉयल नेवी में 27 सालों तक सेवा दे चुका है.

  • 1980 के दशक में भारतीय नौसेना ने इसे साढ़े छह करोड़ डॉलर में खरीदा था और 12 मई 1987 को सेवा में शामिल किया.
    1980 के दशक में भारतीय नौसेना ने इसे साढ़े छह करोड़ डॉलर में खरीदा था और 12 मई 1987 को सेवा में शामिल किया.
  • Advertisement
  • INS विराट अपने आखिरी मिशन पर 18 दिसंबर को मुंबई से रवाना होकर गोवा पहुंचा था.
    INS विराट अपने आखिरी मिशन पर 18 दिसंबर को मुंबई से रवाना होकर गोवा पहुंचा था.
  • इंडियन नेवी में कमिशन होने के पहले INS विराट ब्रिट्रेन की रॉयल नेवी में था.
    इंडियन नेवी में कमिशन होने के पहले INS विराट ब्रिट्रेन की रॉयल नेवी में था.
  • ब्रिटेन की रॉयल नेवी की तरफ से इसने अर्जेंटीना के खिलाफ फॉकलैंड वॉर में हिस्सा लिया था.
    ब्रिटेन की रॉयल नेवी की तरफ से इसने अर्जेंटीना के खिलाफ फॉकलैंड वॉर में हिस्सा लिया था.
  • Advertisement
  • 24 हजार टन वजनी विराट 743 फुट लंबा और 160 फुट चौड़ा है. यह समुद्र की लहरों को 52 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चिरता रहा.
    24 हजार टन वजनी विराट 743 फुट लंबा और 160 फुट चौड़ा है. यह समुद्र की लहरों को 52 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चिरता रहा.