Turkey Earthquake: तुर्की पहुंचा भारतीय बचाव दल, हर संभव मदद का किया जा रहा है प्रयास, देखें तस्वीरें
सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटकों से तुर्की थर्रा उठा, जानकारी के मुताबिक तुर्की में बीते 12 घंटों में 29 से ज्यादा भूकंप के झटके आ चुके हैं. जिसने तुर्की की इमारतों को ताश के पत्तों की तरह जमींदोज कर दिया. वहीं भूकंप से हुई तबाही में भारत तुर्की के साथ है. इसी के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटे बाद ही भारतीय वायु सेना के विमान के जरिए भारत ने भूकंप राहत सामग्री, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और मेडिकल दलों को तुर्की के लिए रवाना कर दिया.
-
तुर्की और सीरिया में भूकंप के तेज झटकों से जान-माल की भारी हानि हुई है. भारत ने न सिर्फ इस पर गहरी संवेदना जाहिर की है, बल्कि उनके मदद की घोषणा भी की है. (फोटो: एएनआई)
-
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 50 से अधिक कर्मियों और चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग मशीन और सहायता के लिए आवश्यक अन्य उपकरणों सहित सी-17 उड़ान आज सुबह तुर्की के लिए रवाना हुई थी. (फोटो: एएनआई)
-
भूकंप प्रभावित इलाकों में खोजी कार्यों के लिए डॉग स्क्वॉड भी मौजूद है. (फोटो: एएनआई)
-
तुर्कीये में आए भूकंप के बाद पूरा विश्व समुदाय एक साथ तुर्की की सहायता के लिए आगे आया है. (फोटो: एएनआई)
Advertisement
Advertisement